मोतिहारी: जिला प्रशासन के सहयोग से मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने डीआरसीसी भवन में राष्ट्रीय बजट 2021 पर एक परिचर्चा का आयोजन किया. परिचर्चा की अध्यक्षता डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने की. कार्यक्रम के पैनल में डीएम शीर्षत कपिल अशोक, प्रशिक्षु आईएएस समीर सौरभ, उगम पाण्डेय कॉलेज की प्रोफेसर गौरी जायसवाल, केंद्रीय विश्व विद्यालय की प्रोफेसर डॉ. अल्का, केन्द्रीय विश्वविद्यालय के डीन डॉ. पवनेश कुमार मौजूद रहे.
केंद्रीय बजट 2021 पर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया परिचर्चा का आयोजन
जिला प्रशासन के सहयोग से मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने राष्ट्रीय बजट 2021 पर एक परिचर्चा का आयोजन किया. इस परिचर्चा की अध्यक्षता डीएम शीर्षत कपिल ने की. डीएम ने केंद्रीय बजट को देशहित में बताया.
बजट को डीएम ने देशहित में बताया
कार्यक्रम में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बजट 2021 को देशहित में बताया. उन्होंने बजट में किए गए प्रावधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित समीक्षा कार्यक्रम में बजट 2021 से जनहित और राष्ट्रहित में काम करने पर मंथन हुआ.
कई सत्रों में आयोजित था कार्यक्रम
राष्ट्रीय बजट 2021 पर कई सत्रों में समीक्षा कार्यक्रम आयोजित था. जिसमें बजट पर परिचर्चा के दौरान उपस्थित लोगों के प्रश्नों का जबाब पैनल के लोगों ने दिया. परिचर्चा के पैनल में उपस्थित लोगों का जिला प्रशासन ने स्वागत किया और बिहार डायरी से उन्हें सम्मानित भी किया गया. इस परिचर्चा में राष्ट्रीय बजट 2021 में किए गए प्रावधानों पर सभी ने अपनी-अपनी बातें रखी. समीक्षा कार्यक्रम का संचालन वरीय डीपीआरओ दीपशिखा ने किया.