बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: ज्वेलर्स दुकान में हुई लूटकांड के विरोध में चकिया बाजार बंद, व्यवसायियों का प्रदर्शन

मोतिहारी के चकिया में ज्वेलर्स दुकान में लूट और गोलीकांड हो गई. इस घटना के विरोध में गुरुवार को व्यवसायी सड़क पर उतरे आए और अगजनी कर विरोध प्रदर्शन (Chakia Market Closed In Protest Against Robbery) करने लगे. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. पढ़े पूरी खबर..

लूटकांड के विरोध में चकिया बाजार बंद
लूटकांड के विरोध में चकिया बाजार बंद

By

Published : May 26, 2022, 2:54 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में ज्वेलर्स दुकान में हुई भीषण लूट (Robbery In Jewelers Shop In Chakia) और गोलीकांड के विरोध में गुरुवार को व्यवसायी सड़क पर उतर गये. चकिया के व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद कर सड़क पर आगजनी की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. काफी देर तक सड़क जाम रहने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम हटवाया.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में आभूषण दुकान में भीषण लूट, दो भाइयों को मारी गोली, बोरा में भरकर ले गये ज्वेलरी

लूट के विरोध में प्रदर्शन: लूट के विरोध में चकिया की छोटी से बड़ी सभी दुकानें बंद दिखीं. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लोग इकट्ठा होकर सड़क जाम किए हुए थे. व्यवसायियों का आक्रोश पुलिस प्रशासन के खिलाफ था. बाजार बंद का नेतृत्व कर रहे शत्रुघ्न प्रसाद ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि चकिया में प्रत्येक दिन अपराधिक घटनाएं हो रही है और पुलिस के उपर इसका कोई असर नहीं हो रहा है.

आगजनी कर हंगामा: शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा, ''वारदात होने के घंटों बाद पुलिस पहुंचती है. अगर चकिया में आए दिन हो रही अपराधिक घटनाएं नहीं रुकी, तो यहां के व्यवसायी अनिश्चित काल के लिए बाजार को बंद कर देंगे.''बता दें कि चकिया थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम में देवीलाल प्रसाद ज्वेलर्स दुकान को लूटने आए 8 हथियारबंद अपराधियों ने दो भाईयों को गोली मार दी. अपराधियों के दोनों भाई को उस समय गोली मारी जब दोनों भाई दुकान पर ग्राहक से डील कर रहे थे. उसी समय अपराधी दुकान में घुसे और फायरिंग कर दी.

सड़क पर उतरे लोग:अपराधी दुकान से बोरा में भर कर करोड़ों के जेवरात लूट ले गए. जख्मी स्वर्ण व्यवसायी पवन सर्राफ और सुधीर सर्राफ को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. पवन के बांह में गोली लगी है. वहीं सुधीर सर्राफ के पेट में गोली लगी है. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के पांच खोखा को बरामद किया है. घटना के बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर सड़क पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश जताया.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में ज्वेलर्स दुकान में करोड़ों की लूट, स्वर्ण व्यवसायी भाईयों को मारी गोली

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details