बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी शंखनाद करने से पहले बाबा केसरनाथ महादेव मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह - mission 2019

बाबा केसरनाथ महादेव मंदिर में हाजिरी लगाने के बाद वे  केसरिया बौद्ध स्तूप स्थित राजमाता मंदिर पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस पर वंशवाद करने का आरोप लगाया.

केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह

By

Published : Mar 28, 2019, 7:51 AM IST

मोतिहारी:एनडीए प्रत्याशी घोषित होने के बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह पहली बार मोतिहारी के केसरिया पहुंचे. वहां उन्होंने भगवान केसरनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई.
बाबा केसरनाथ महादेव मंदिर में हाजिरी लगाने के बाद वे केसरिया बौद्ध स्तूप स्थित राजमाता मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने देवी के दरबार में माथा टेका और पुजारी से भी आशीर्वाद लिया. भक्ति कलाप करने के बाद एनडीए नेता केसरिया के लाला छपरा में आयोजित विजय संकल्प सम्मेलन में अपने चुनावी अभियान का शंखनांद करने पहुंचे.

केसरिया महादेव मंदिर पहुंचे राधा मोहन सिंह

सम्मेलन में कांग्रेस पर साधा निशाना
राधा मोहन सिंह ने विजय संकल्प सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के अलावा पूर्व के कांग्रेस और यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि देश में एक लबड़ा और झूठा नौजवान घूम रहा है, जिसे पिछले चार सालों में हुए विकास के काम दिखाई नहीं दें रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर वंशवाद करने का आरोप भी लगाया.
वहीं मोदी सरकार के लिए कहा कि मोदी ने किसानों को छह हजार सलाना देना शुरु किया है. जिससे दस करोड़ किसान लाभान्वित होंगे. लेकिन, देश में एक लबड़ा नौजवान है जो कहता है कि वह 72 हजार रुपया देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details