मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में हरदिया पेट्रोल पंप पर नोजलमैन से हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. बदमाशों ने लूट के दौरान नोजल मैन को गोली मारी थी. वीडियो में दिख रहा है कि जब आरोपी लूट में नाकाम हो रहे होते हैं तो उन्होंने उसके पीठ पर गोली मार दी. ये सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि पास खड़े लोगों को भी पता नहीं चल पाया. गोली चलने की आवाज के बाद लोग थोड़ा सहम गए.
मोतिहारी पेट्रोल पंप लूट कांड पर खुलासा : इधर वारदात के बाद आरोपी युवक पेट्रोल पंप से भाग निकले. कितने रुपए की लूट उस वक्त हुई थी पेट्रोल पंप प्रबंधन कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि बाइक के पास खड़े कुछ युवक आसपास के इलाके को गंभीरता से देख रहे हैं. मुंह पर कोरोना वाला मास्क लगा हुआ है. तीनों आपस में बात करते दिख रहे हैं. फिर अचानक उनमें से एक आरोपी नोजलमैन की ओर बढ़ता है और पीछे से उसे दबोच लेता है.