बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाइक का लॉक तोड़कर चंद सेकेंड में दरवाजे से मोटरसाइकिल ले उड़ा चोर, देखें VIDEO - Bike thieves terror in East Champaran

मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित चडरहिया गांव से बाइक चोरी का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage of Bike Theft) सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि चोर बड़े आराम से आता है और बाइक का लॉक खोलकर फरार हो जाता है. पढ़ें पूरी खबर..

चोरी का सीसीटीवी फुटेज
चोरी का सीसीटीवी फुटेज

By

Published : Aug 2, 2022, 4:51 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 5:16 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में बाइक चोरों का आतंक (Bike thieves terror in East Champaran) काफी बढ़ गया है. शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाइक चोर सक्रिय हो गए हैं. बाइक चोरी की बढ़ी घटनाओं से लोग परेशान हो गए हैं. बीती रात हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित चडरहिया गांव से बाइक चोरी की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि एक चोर बड़े आराम से आता है और पहले बाइक के लॉक को खोलता है. फिर गाड़ी लेकर फरार हो जाता है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बच्ची के जरिये डेढ़ लाख के GOLD पर किया हाथ साफ, CCTV में पकड़ी गई चोरी

बाइक चोरी का सीसीटीवी फुटेज: जानकारी के मुताबिक हरसिद्धि थाना क्षेत्र के चडरहिया गांव के रहने वाले पूर्व मुखिया योगी सिंह के दरवाजे से उनकी बाइक चोरी हो गई. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में दिख रहा है कि दरवाजे पर योगी सिंह के बाइक के अलावा एक अन्य बाइक खड़ी है. इसी बीच एक युवक सिर पर तौलिया रख कर आता है और दरवाजे पर खड़ी बाइक का लॉक तोड़कर दूसरी तरफ खड़ा कर देता है. फिर वह सड़क पर जाता है. उसके बाद लौट कर लाता है और गाड़ी को बिना स्टार्ट किए धकेल कर कुछ दूर ले जाता है और वहां से गाड़ी को स्टार्ट कर फरार हो जाता है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस:बाइक चोरी की घटना को लेकर पूर्व मुखिया ने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिया है. बाइक चोरी की घटना को लेकर हरसिद्धि थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद सिंह ने बताया कि पूर्व मुखिया ने बाइक चोरी का आवेदन दिया है. सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कराई जा रही है. जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बाइक चोरी कर रहा युवक गिरफ्तार, पूरा मामला CCTV में कैद

Last Updated : Aug 2, 2022, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details