बेतिया:कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. जिले में कोरोना टेस्टिंग लगातार बढ़ाया जा रहा है. इस कड़ी में नरकटियागंज नगर के एक मोहल्ले और एक गांव में दो लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसकी पुष्टि नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सुधीर कुमार ने की.
ये भी पढ़ें...लॉकडाउन के डर से बिहार लौटने लगे हैं प्रवासी मजदूर, स्टेशनों पर बढ़ी भीड़, आज से स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू
'इन सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. इन सभी की पॉजिटिव रिपोर्ट रैपिड एन्टी बॉडी टेस्ट में मिली है. सभी के हेल्थ पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर बना रखी है. संक्रमितों के आंकड़े को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में बेड की व्यवस्था बढ़ा दी है. - सुधीर कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक
ये भी पढ़ें...भागलपुर: नवगछिया में एक ही परिवार के 5 लोग करोना संक्रमित, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
बता दें कि देश और राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार ने कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं. बिहार सरकार ने स्कूल, कोचिंग और अन्य शिक्षण संस्थान को भी बंद करवा दिया है. वहीं, लोगों से कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.