बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में डीलर ने की अनाज की कालाबाजारी, FIR दर्ज - मोतिहारी में अनाज की कालाबाजारी

मोतिहारी में एक डीलर के गोदाम से तय स्टाॅक से 300 बोरा अनाज गायब मिले. डीलर पर अनाज की कालाबाजारी (Dealer Accused of Black Marketing in Motihari) करने का आरोप है. इसके बाद एमओ ने डीलर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 12:32 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में पीडीएसस डीलर के गोदाम में कम अनाज पाए जाने के बाद उस परअनाज के गबन का मामला दर्ज (Case Registered Against Dealer in Motihari ) कराया गया है. यह मामला जिले के अरेराज प्रखंड स्थित बभनौली गांव का है. यहां पीडीएस डीलर के खिलाफ एमओ ने स्थानीय थाना में कार्डधारियों को मिलने वाले अनाज का गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. डीलर के गोदाम के जांच के दौरान लगभग 300 बोरा अनाज गायब मिला था.

ये भी पढ़ेंःमोतिहारी: अनाज की कालाबाजारी करने जा रहा था डीलर, ग्रामीणों ने धर दबोचा

कालाबाजारी की मिली थी सूचनाःएमओ के अनुसार पीडीएस डीलर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि डीलर गरीबों को बांटने वाले अनाज की कालाबाजारी करता है. सूचना मिलने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अरेराज के एमओ अजितेंद्र किशोर ने गोदाम की जांच की और जांच के बाद डीलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. एमओ अजितेंद्र किशोर ने बताया कि वरीय अधिकारियों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर बभनौली के डीलर दिनेश तिवारी द्वारा पीडीएस के अनाज को कालाबाजार में बेचने की सूचना दी थी.

जांच में 300 बोरा अनाज कम मिलाःसूचना के आधार पर एमओ ने पीडीएस दुकानदार के गोदाम की जांच की. जांच के क्रम में उठाव किए गए अनाज में से लगभग 147 क्विंटल अनाज कम मिला. गोदाम में लगभग 300 बोरा अनाज कम होने को लेकर पीडीएस डीलर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. इसकी जानकारी एमओ ने वरीय अधिकारियों को दी. फिर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर डीलर दिनेश तिवारी के खिलाफ अरेराज थाना में सरकारी अनाज गबन करने से संबंधित आवेदन दिया. जिसपर थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

"वरीय अधिकारियों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर बभनौली के डीलर दिनेश तिवारी द्वारा पीडीएस के अनाज को कालाबाजार में बेचने की सूचना दी थी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जब मैंने उसके गोदाम की जांच की तो उठाव किए गए अनाज में से 147 क्विंटल अनाज यानी की 300 बोरा कम मिला. इसके बाद डीलर दिनेश तिवारी के खिलाफ अरेराज थाना में मामला दर्ज कराया गया है " -अजितेंद्र किशोर , एमओ, अरेराज

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में पीडीएस की कालाबाजारी: ट्रक अनाज जब्त, हिरासत में ड्राइवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details