मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में पीडीएसस डीलर के गोदाम में कम अनाज पाए जाने के बाद उस परअनाज के गबन का मामला दर्ज (Case Registered Against Dealer in Motihari ) कराया गया है. यह मामला जिले के अरेराज प्रखंड स्थित बभनौली गांव का है. यहां पीडीएस डीलर के खिलाफ एमओ ने स्थानीय थाना में कार्डधारियों को मिलने वाले अनाज का गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. डीलर के गोदाम के जांच के दौरान लगभग 300 बोरा अनाज गायब मिला था.
ये भी पढ़ेंःमोतिहारी: अनाज की कालाबाजारी करने जा रहा था डीलर, ग्रामीणों ने धर दबोचा
कालाबाजारी की मिली थी सूचनाःएमओ के अनुसार पीडीएस डीलर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि डीलर गरीबों को बांटने वाले अनाज की कालाबाजारी करता है. सूचना मिलने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अरेराज के एमओ अजितेंद्र किशोर ने गोदाम की जांच की और जांच के बाद डीलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. एमओ अजितेंद्र किशोर ने बताया कि वरीय अधिकारियों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर बभनौली के डीलर दिनेश तिवारी द्वारा पीडीएस के अनाज को कालाबाजार में बेचने की सूचना दी थी.