पूर्वी चंपारणः जिले में स्वास्थ्य विभाग में फर्जी तरीके से नियुक्ति कराने का रैकेट सक्रिय है. सिविल सर्जन कार्यालय में फर्जी नियुक्ति पत्र मिलने का मामला सामने आया है. पत्र रजिस्ट्री डाक से मिला है. फर्जीवाड़े के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया. सिविल सर्जन के निर्देश पर एसीएमओ ने नगर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मोतिहारीः स्वास्थ्य विभाग में फर्जी नियुक्ति पत्र से हड़कंप, सिविल सर्जन के निर्देश पर केस दर्ज
सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य निदेशालय से निर्गत एक रजिस्ट्री आई थी. जिसमें रेणु देवी, पिंकी देवी और राम शंकर दास को लिपिक के पद पर योगदान कराने की बात लिखी गई थी.
फर्जी नियुक्ति पत्र
सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि स्वास्थ्य निदेशालय से निर्गत एक रजिस्ट्री डाक आया था. जिसमें रेणु देवी, पिंकी देवी और राम शंकर दास को लिपिक के पद पर योगदान कराने की बात लिखी गई थी. इसके सत्यापन के लिए रजिस्ट्री को राज्य निदेशालय भेजा गया.
पत्र में अंकित नहीं था पता
रजिस्ट्री डाक से प्राप्त फर्जी नियुक्ति पत्र में योगदान करने वाले तीन लोगों का केवल नाम लिखा हुआ था. उनका पता उसमें अंकित नहीं था. सिविल सर्जन ऑफिस को नियुक्ति पत्र पर शक हुआ. जिसके बाद जांच में पत्र के फर्जी होने की बात सामने आई.