बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: पुराने विवाद में चाकू से गोदकर बढ़ई मिस्री की हत्या - Murder with a knife

पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर एक युवक की हत्या स्थानीय युवकों ने चाकू से गोदकर कर दी. पिता के बयान पर मामले में सात लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

k
k

By

Published : Sep 19, 2021, 7:32 AM IST

मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में शनिवार की शाम पुराने विवाद को लेकर एक युवक को कुछ स्थानीय युवकों ने चाकुओं से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर गंभीर हालात में परिजनों ने घायल को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

इन्हें भी पढ़ें-वैशाली छात्रा हत्याकांड: पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, परिजन बोले- 'रिपोर्ट गलत, CBI से हो जांच'

मृतक की पहचान बरियारपुर गांव के बढ़ई मिस्री संदीप साह के रूप में की गई है. शनिवार की शाम के समय वह कुछ काम से लौटकर घर आया था. घर से वापस तैयार होकर वह गांव के ही मंदिर चौक कुछ काम से जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में ही मंदिर के समीप घेरकर कुछ युवकों ने संदीप पर चाकू से हमला कर दिया और भाग खड़े हुए. संदीप को जख्मी हालत में देख लोगों ने उसके परिजन को घटना की जानकारी दी. परिजन मौके पर पहुंचे और संदीप को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान संदीप साह की मौत हो गई.

इन्हें भी पढ़ें-पहले पत्नी पर चाकू से किया वार फिर खुद जहर खाकर दे दी जान, जानिए आखिर क्यों?

घटना को लेकर मृतक के पिता जवाहर साह ने छतौनी थाना में आवेदन देकर सात लोगों को नामजद किया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ चल रही है. जवाहर साह ने अपने आवेदन में बताया है कि पूर्व के विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने उनके पुत्र संदीप साह की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

नोट- अपराध की घटना में पुलिस की मदद चाहिए तो 100 नंबर करें फोन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details