बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: डॉक्टर की लापरवाही ने ली मासूम की जान, डॉक्टर अस्पताल छोड़ फरार - carelessness of doctor takes a child life in motihari

बच्ची की मौत की खबर सुन पिता दंग रह गए. उन्होंने चिल्लाकर अस्पताल में आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया. इस दौरान डॉक्टर के भाई और उनके साथी के साथ परिजनों की मारपीट हो गई.

मृत बच्ची

By

Published : Jun 6, 2019, 2:16 PM IST

मोतिहारी: जिले में डॉक्टर की लापरवाही से एक मासूम बच्ची की जान चली गई. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. मृत बच्ची के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. मामला तूल पकड़ता देख डॉक्टर अस्पताल से फारार हो गए.

इस कारण हुई मौत
दरअसल, जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के भटहां खुदानगर के रहने वाले शेख हसमुद्दीन की बच्ची घर में खेल रही थी. बच्ची का पैर किसी धारदार चीज से कटने पर उसके पिता फौरन उसे स्थानीय अस्पताल में टिटनस की सुई दिलाने ले गया. वहां डॉक्टर सुदामा प्रसाद ने उसे कई सारी सुईंया एक साथ दे दी. जिसके बाद देखते ही देखते बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और उसने दम तोड़ दिया.

डॉक्टर की लापरवाही ने ली मासूम बच्ची की जान

परिजनों के साथ मारपीट
बच्ची की मौत की खबर सुन पिता दंग रह गए. उन्होंने चिल्लाकर अस्पताल में आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया. इस दौरान डॉक्टर के भाई और उनके साथी के साथ परिजनों की मारपीट हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले को संभालने की कोशिश की. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छापेमारी में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details