बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: संकट की घड़ी में पोस मशीन के कारण राशन से वंचित हो रहे हैं जरूरतमंद कार्डधारक - needy are not getting grain

कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के बाद सरकार ने जरुरतमंद लोगों को फ्री में अनाज देने की घोषणा की है. लेकिन पोस मशीन के काम नहीं करने से इस संकट की घड़ी में कार्डधारी जरुरतमंदों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

motihari
motihari

By

Published : Apr 15, 2020, 12:07 AM IST

मोतिहारी:कोविड-19 को लेकर हुए लॉकडाउन के बाद गरीब लोगों को पीडीएस के माध्यम से फ्री में अनाज देने की घोषणा सरकार ने की है. लेकिन राशन कार्डधारी लोग राशन से वंचित हो रहे हैं. इन लोगों को मिलने वाले अनाज पर पोस मशीन ग्रहण लगा रहा है.

बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन प्रखंड स्थित बाजितपुर पंचायत के लगभग 250 अन्त्योदय और पीएचएच कार्डधारियों को तीन माह से राशन नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण इस संकट की घड़ी में ग्रामीण पंचायत के मुखिया और पीडीएस दुकानदार के यहां हरेक दिन चक्कर लगा रहे हैं.

राशन कार्ड होने के बावजूद भी नहीं मिल रहा राशन

'तीन महीना से नहीं मिला है अनाज'

राशन से वंचित गांव की महिला नगीना देवी ने बताया कि उन्हें तीन महीने से अनाज नहीं मिला है. अभी अनाज की जरुरत थी, तो खाने के लिए डीलर ने अपने तरफ से अनाज दिया है. परेशान नगीना देवी ने बताया कि पोस मशीन के काम नहीं करने से उन्हे अनाज नहीं मिल पा रहा है. प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए.

जिला प्रशासन से लगा चुके हैं मदद की गुहार

'पोस मशीन के काम नहीं करने से बढ़ी परेशानी'

हरेक दिन ग्रामीणों के अनाज नहीं मिलने की शिकायत सुनकर परेशान हो चुके पंचायत के मुखिया मनोज कुमार चौधरी ने सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगाई है. क्योंकि पोस मशीन के काम नहीं करने से जरुरतमंद ग्रामीणों को अनाज नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से इस मामले में कोई रास्ता निकालने का आग्रह भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details