बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी एयरफोर्स अधिकारी हत्याकांड: विरोध में लोगों ने निकाला कैंडिल मार्च - पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

पूर्वी चंपारण में एयरफोर्स अधिकारी आलोक तिवारी की हत्या (Airforce Officer Killed in East Champaran) के विरोध में उनके पंचायत मधुबनी के युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला. और. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

एयरफोर्स अधिकारी की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च
एयरफोर्स अधिकारी की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च

By

Published : Jan 9, 2022, 11:10 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण में एयरफोर्स अधिकारी की हत्या मामले में कैंडल मार्चनिकाला गया (Candle March for Airforce Officer Murder Case in Motihari). पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. और, आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी देने की मांग की गई. हत्या से नाराज युवकों ने पुलिस की लापरवाही के कारण आदित्य की हत्या शराब कारोबारियों द्वारा किए जाने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-Omicron In Bihar: कोरोना सैंपल जांच में 85 फीसदी मिला ओमीक्रोन वैरिएंट, बढ़ी चिंता

संग्रामपुर थाना क्षेत्र में हुई एयरफोर्स के अधिकारी की हत्या के बाद लोगों का आक्रोश सड़कों पर दिखने लगा है. मृत एयरफोर्स अधिकारी आदित्य उर्फ आलोक तिवारी के पंचायत के युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर अपना नाराजगी जाहिर की. और आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी देने की मांग की.

मोतिहारी में एयरफोर्स अधिकारी की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च

मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी शहर में नवयुवक सेना के युवकों ने अनिकेत रंजन के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला. चांदमारी में आक्रोशपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान नवयुवक सेना के युवकों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए. गौरतलब है कि पूर्वी चंपारण जिला में विगत 7 जनवरी को देर शाम रास्ते के विवाद में एयरफोर्स के अधिकारी आदित्य उर्फ आलोक तिवारी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी.

जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में एयरफोर्स के अधिकारी की गांव के ही शराब माफिया द्वारा चाकुओं से गोदकर हत्या कर देने की बात परिजन बता रहे हैं. मृत अधिकारी आलोक तिवारी संग्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित मधुबनी पंचायत के तिवारी टोला के रहने वाले थे. घुसियार बिंद टोली में अपने खेत पर गए थे आलोक तिवारी पर शराब माफियाओं ने हमला किया और सीने में चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी थी.

एयरफोर्स अधिकारी के शव का पोस्टमार्टम के बाद 8 जनवरी को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. एयरफोर्स अधिकारी की हत्या में शामिल आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. हालांकि, पुलिस ने चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें-प्रवासी भारतीय दिवस: बिहार के ऐसे युवा जो विदेशों में अपने टैलेंट का बिखेर रहे हैं जलवा

ये भी पढ़ें-'ओमीक्रोन के फैलने की रफ्तार तेज लेकिन खतरनाक नहीं', एक क्लिक में डॉक्टर से जानें सब कुछ

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details