मोतिहारी:पूर्वी चंपारण में एयरफोर्स अधिकारी की हत्या मामले में कैंडल मार्चनिकाला गया (Candle March for Airforce Officer Murder Case in Motihari). पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. और, आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी देने की मांग की गई. हत्या से नाराज युवकों ने पुलिस की लापरवाही के कारण आदित्य की हत्या शराब कारोबारियों द्वारा किए जाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-Omicron In Bihar: कोरोना सैंपल जांच में 85 फीसदी मिला ओमीक्रोन वैरिएंट, बढ़ी चिंता
संग्रामपुर थाना क्षेत्र में हुई एयरफोर्स के अधिकारी की हत्या के बाद लोगों का आक्रोश सड़कों पर दिखने लगा है. मृत एयरफोर्स अधिकारी आदित्य उर्फ आलोक तिवारी के पंचायत के युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर अपना नाराजगी जाहिर की. और आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी देने की मांग की.
मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी शहर में नवयुवक सेना के युवकों ने अनिकेत रंजन के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला. चांदमारी में आक्रोशपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान नवयुवक सेना के युवकों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए. गौरतलब है कि पूर्वी चंपारण जिला में विगत 7 जनवरी को देर शाम रास्ते के विवाद में एयरफोर्स के अधिकारी आदित्य उर्फ आलोक तिवारी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी.