बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: नामांकन के बाद प्रत्याशी गिरफ्तार, शराब मामले में लंबित था कोर्ट से वारंट - Bihar Legislative Assembly 2020

मोतिहारी के केसरिया विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने पहुंचे एक प्रत्याशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार प्रत्याशी सुभाष साह केसरिया से राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार हैं.

motihari
प्रत्याशी गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2020, 8:46 PM IST

पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): जिले के केसरिया विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने पहुंचे उम्मीदवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उम्मीदवार सुभाष साह केसरिया से राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार हैं. बताया जा रहा है कि एक्साइज एक्ट के तहत उन पर वारंट लंबित था.

प्रत्याशी ने कहा राजनीतिक साजिश से हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तारी के बाद सुभाष साह ने बताया कि राजनीतिक साजिश रचकर उन्हें शराब के एक मामले में साल 2017 में आरोपित किया गया था. उन्होंने बताया कि उन्हें लंबित वारंट से संबंधित कोई नोटिस नहीं मिला था. बिना नोटिस के ही पुलिस ने उन्हें साजिश के तहत गिरफ्तार किया है. सुभाष साह ने कहा कि उनके चुनाव को बाधित करने के लिए गिरफ्तार कराया गया है.

नामांकन करके निकलते ही प्रत्याशी हुए गिरफ्तार
राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार सुभाष साह के ऊपर 2017 में शराब से संबंधित एक मामला दर्ज हुआ था. जिस मामले में सुभाष साह पर कोर्ट वारंट लंबित था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि सुभाष साह शुक्रवार को नामांकन करने वाले हैं. जिस सूचना के आधार पर पुलिस रिटर्निंग ऑफिस के इर्द-गिर्द मौजूद थी और नामांकन के बाद डीडीसी कार्यालय से निकलते ही सुभाष साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details