मोतिहारीः पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से रालोसपा के उम्मीदवार आकाश सिंह चुनाव प्रचार करने मोतिहारी पहुंचे. जहां उनके स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस पर आकाश सिंह ने कहा कि मोतिहारी की जनता का इतना प्यार देखकर मै उनका आभारी हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि जनता ज्यादा से ज्यादा मतदान कर मुझे जीत दिलाएगी.
आकाश सिंह रालोसपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार मोतिहारी पहुंचे. जिनके स्वागत के लिए महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों की मीटिंग अगरवा स्थित एक होटल में बुलाई गई थी.
गिनाई पिता की उपलब्धियां
बैठक में आकाश सिंह ने कहा कि उनका किसी से कॉम्पीटिशन नहीं है. वे पूर्व मंत्री अखिलेश सिंह के बेटा हैं, लोग उन्हें प्यार करते हैं, उन्हें पसंद करते हैं. इसलिए वे ही चुनाव जीतेंगे और सांसद बनेंगे.