मोतिहारी: ऐतिहासिक मोतीझील के अतिक्रमण को हटाने का अभियान आगामी 28 जनवरी से शुरु होगा. मोतीझील के अतिक्रमण को हटाने के लिए शुरु होने वाले अभियान को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ने राधाकृष्णन भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में अपर समाहर्ता ने मोतीझील से 4 फेज में अतिक्रमण हटाने संबंधी योजना को विस्तार पूर्वक जिलाधिकारी के सामने रखा. 138 अतिक्रमणकारियों के हाउस टू हाउस सर्वे रिपोर्ट को भी डीएम और एसपी ने योजना वार गहन समीक्षा की.
पहले फेज में रोइंग क्लब से गांधी चौक तक हटेगा अतिक्रमण
डीएम ने प्रथम फेज में रोइंग क्लब से गांधी चौक तक मोतीझील से बड़े बिल्डिंग के अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया. जिसके लिए जेसीबी और मजदूरों के अलावा अन्य उपकरण का इंतजाम करने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी को नगर परिषद मलवा हटाने के लिए भी ट्रैक्टर ट्रॉली का इंतजाम करने का निर्देश मिला.