बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: मोतीझील का अतिक्रमण को 28 जनवरी से हटाया जाएगा, डीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त आदेश

ऐतिहासिक मोतीझील के अतिक्रमण को हटाने का अभियान आगामी 28 जनवरी से शुरु होगा. अतिक्रमण हटाने के अभियान को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ने एक महत्वपूर्ण बैठक की.

encroachment campaign
encroachment campaign

By

Published : Jan 24, 2021, 5:20 AM IST

मोतिहारी: ऐतिहासिक मोतीझील के अतिक्रमण को हटाने का अभियान आगामी 28 जनवरी से शुरु होगा. मोतीझील के अतिक्रमण को हटाने के लिए शुरु होने वाले अभियान को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ने राधाकृष्णन भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में अपर समाहर्ता ने मोतीझील से 4 फेज में अतिक्रमण हटाने संबंधी योजना को विस्तार पूर्वक जिलाधिकारी के सामने रखा. 138 अतिक्रमणकारियों के हाउस टू हाउस सर्वे रिपोर्ट को भी डीएम और एसपी ने योजना वार गहन समीक्षा की.

डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ने की बैठक

पहले फेज में रोइंग क्लब से गांधी चौक तक हटेगा अतिक्रमण
डीएम ने प्रथम फेज में रोइंग क्लब से गांधी चौक तक मोतीझील से बड़े बिल्डिंग के अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया. जिसके लिए जेसीबी और मजदूरों के अलावा अन्य उपकरण का इंतजाम करने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी को नगर परिषद मलवा हटाने के लिए भी ट्रैक्टर ट्रॉली का इंतजाम करने का निर्देश मिला.

डीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त आदेश

यह भी पढ़ें -बेतिया: चनपटिया में जल्द अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, जाम से मिलेगी राहत

डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को योजनाबद्ध तरीके से 10 से 15 दिनों के अंदर मोतीझील से अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है. साथ ही जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के ड्रेनेज के अतिक्रमण को खाली कराने का आदेश अधिकारियों को दिया गया है.

अभियान में सहयोग करने की अपील
जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि मोतीझील जिला की धरोहर है. इसलिए मोतीझील के अतिक्रमण को हटाने में सभी लोग एकजुट होकर सहयोग करें. जिससे शहर का वातावरण स्वच्छ हो सके और मोतीझील को उसके पुराने स्वरुप में लाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details