बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में चोरों ने मचाया उत्पात, आक्रोशित व्यवसायियों ने सड़क जामकर की आगजनी - ढाका थाना क्षेत्र में चोरी की घटना

Motihari News बिहार के मोतिहारी में चोरी की घटना (Theft in Motihari) बढ़ती जा रही है. आए दिन चोर कई घरों पर अपना हाथ साफ करते रहते हैं. जिले में चोरों ने उत्पात मचा रखा है. लगातार दूसरे दिन एक बैट्री दुकान में हुई चोरी की घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों का सब्र जबाब दे गया और व्यवसायियों ने अपने-अपने दुकानों को बंद करके सड़क पर जमा लगा दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में व्यवसायियों ने की आगजनी
मोतिहारी में व्यवसायियों ने की आगजनी

By

Published : Jan 8, 2023, 2:37 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के ढाका थाना क्षेत्र में चोरी की घटना(Theft in Dhaka police station area) से व्यवसायी नराज हैं. व्यवसायियों ने ढाका-मोतिहारी, ढाका-शिवहर, ढाका बैरगनिया और ढाका-घोड़ासहन रोड को जाम कर सड़क पर आगजनी की है. लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. लोगों के आक्रोश को देख पुलिस भी जाम हटवाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है. ढाका बाजार स्थित आरजू बैट्री नामक दुकान का गेट तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगद समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली है.

पढ़ें-मोतिहारी में ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर लाखों की चोरी, आक्रोशित व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन

कई बैट्री और इन्वर्टर गायब: दुकानदार नूर आलम अंसारी ने बताया कि आरजू बैट्री नाम से आजाद चौक पर उनकी दुकान है. बीती रात दुकान को बंद करके घर गया था, आज सुबह आया तो देखा कि दुकान का गेट टूटा हुआ है और दुकान के भीतर का सभी सामान बिखरा हुआ है. जबकि कई बैट्री और इन्वर्टर गायब है. कितने की चोरी हुई है उसका आकलन नहीं हो सका है. सामान का मिलान करने पर चोरी किए गए सामानों के बारे में पता चल सकेगा.

"आरजू बैट्री नाम से आजाद चौक पर मेरी दुकान है. बीती रात दुकान को बंद करके घर गया था. आज सुबह आया तो देखा कि दुकान का गेट टूटा हुआ है और दुकान के भीतर सामान सभी बिखरा हुआ है. मौके से कई बैट्री और इन्वर्टर गायब है. कितने की चोरी हुई है, उसका आकलन नहीं हो सका है. सामान का मिलान करने पर चोरी के बारे में पता चल सकेगा."- नूर आलम अंसारी, दुकानदार

आक्रोशित व्यवसायियों ने की मांग: बता दें कि शुक्रवार की रात्रि थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक ज्वेलरी दुकान से लाखों रुपये की चोरी हुई थी. जिससे आक्रोशित लोगों ने रोड जाम किया था. वहीं एक सप्ताह पूर्व भी एक ज्वेलरी दुकान में चोरी हुई थी. जिस मामले को पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई है. फिर बीती रात आरजू बैट्री की दुकान में हुई चोरी की घटना से व्यवसायी आंदोलित हो गए हैं और उन्होने रोड जाम कर आगजनी की है. आक्रोशित व्यवसायी थाना स्टाफ पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details