बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: व्यवसायियों ने चीनी राष्ट्रपति का जलाया पुतला और चीनी उत्पाद का किया बहिष्कार - हेनरी बाजार

गलवान घाटी में चीनी की साजिश के कारण भारतीय सैनिकों की शहादत से आम लोगों के साथ व्यवसायी भी आक्रोशित है. वहीं, व्यवसायियों ने चीनी उत्पाद की खरीद बिक्री नहीं करने का संकल्प लिया है.

chinese
chinesechinese

By

Published : Jun 20, 2020, 7:44 AM IST

मोतिहारी: गलवान घाटी में चीन के नापाक हरकत से भारतीय सैनिकों की शहादत ने देश की जनता को झकझोर कर रख दिया है. वहीं, आम लोगों के साथ व्यवसायियों में भी चीन की साजिश के खिलाफ उबाल देखा जा रहा है. लिहाजा मोतिहारी के सबसे पुराने मंडी हेनरी बाजार के व्यवसायियों चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका. साथ ही चीनी सामानों को नहीं बेचने का संकल्प लिया है.

व्यवसायियों ने चीनी उत्पाद के बहिष्कार का लिया संकल्प
इस मौके पर हेनरी बाजार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने बताया कि गलवान घाटी में शहीद हुए देश के सैनिकों के प्रति यही श्रद्धांजलि होगा, कि हम सभी चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें. इसलिए व्यवसायियों ने संकल्प लिया है कि चीनी सामानों की खरीद बिक्री वह अब नहीं करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

व्यवसायियों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका
वहीं, हेनरी बाजार व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष हरीश कुमार ने बताया कि उन लोगों ने गलवान घाटी में चीनी साजिश के खिलाफ चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका है और आम लोगों को समझा रहे हैं कि वे लोग भी चीनी उत्पाद से परहेज करें.

चीन के खिलाफ की नारेबाजी
पुतला दहन के पूर्व व्यवसायियों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला और चीनी उत्पाद लेकर समूचे बाजार का चक्कर लगाया. साथ ही व्यवसायी चीन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. व्यवसायी हेनरी बाजार के बीचो बीच पहुंचे और चीन निर्मित सामानों के साथ चीन के राष्ट्रपति के पुतला को भी आग के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details