मोतिहारी: गलवान घाटी में चीन के नापाक हरकत से भारतीय सैनिकों की शहादत ने देश की जनता को झकझोर कर रख दिया है. वहीं, आम लोगों के साथ व्यवसायियों में भी चीन की साजिश के खिलाफ उबाल देखा जा रहा है. लिहाजा मोतिहारी के सबसे पुराने मंडी हेनरी बाजार के व्यवसायियों चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका. साथ ही चीनी सामानों को नहीं बेचने का संकल्प लिया है.
व्यवसायियों ने चीनी उत्पाद के बहिष्कार का लिया संकल्प
इस मौके पर हेनरी बाजार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने बताया कि गलवान घाटी में शहीद हुए देश के सैनिकों के प्रति यही श्रद्धांजलि होगा, कि हम सभी चीनी उत्पादों का बहिष्कार करें. इसलिए व्यवसायियों ने संकल्प लिया है कि चीनी सामानों की खरीद बिक्री वह अब नहीं करेंगे.