बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: राम मंदिर निर्माण में व्यवसायी ने दिया 5 लाख 51 हजार का चेक - ब्रावो फार्मा

राम मंदिर निर्माण में पूर्वी चंपारण जिले के लोग बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख 51 हजार का चेक समर्पित किया.

East Champaran
राम मंदिर निर्माण में व्यवसायी ने दिया 5 लाख 51 हजार का चेक

By

Published : Jan 25, 2021, 10:30 PM IST

मोतिहारी: अयोध्या में राम मंदिर निर्माणके लिए निधि समर्पण अभियान में पूर्वी चंपारण जिले के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं. ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने सोमवार को राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख 51 हजार का चेक समर्पित किया. मोतिहारी शहर स्थित आरएसएसएस कार्यालय में राकेश पांडे ने विभाग प्रचारक कुमार रौशन को चेक सौंपा.

मंदिर निर्माण में श्रमदान भी करेंगे राकेश पांडेय
इस अवसर पर राकेश पांडे ने राम मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र समर्पण राशि अभियान में आम लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि मंदिर निर्माण में सहयोग करना सभी के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के सहयोग में राशि महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि भगवान राम के प्रति श्रद्धा महत्वपूर्ण है. राकेश पांडेय ने मंदिर निर्माण में श्रमदान करने की भी बात कही.

यह भी पढ़े:मुजफ्फरपुर: राम मंदिर निर्माण 'समर्पण निधि' अभियान के तहत भक्तों ने निकाली बाइक रैली

आरएसएस कार्यालय में सौंपा चेक
ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय आरएसएस कार्यालय पहुंचे और चेक सौंपा. इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संपर्क प्रमुख अशोक कुमार, आरएसएस के विभाग कार्यवाह कृष्ण कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details