मोतिहारी: अयोध्या में राम मंदिर निर्माणके लिए निधि समर्पण अभियान में पूर्वी चंपारण जिले के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं. ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडेय ने सोमवार को राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख 51 हजार का चेक समर्पित किया. मोतिहारी शहर स्थित आरएसएसएस कार्यालय में राकेश पांडे ने विभाग प्रचारक कुमार रौशन को चेक सौंपा.
मंदिर निर्माण में श्रमदान भी करेंगे राकेश पांडेय
इस अवसर पर राकेश पांडे ने राम मंदिर निर्माण तीर्थ क्षेत्र समर्पण राशि अभियान में आम लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि मंदिर निर्माण में सहयोग करना सभी के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के सहयोग में राशि महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि भगवान राम के प्रति श्रद्धा महत्वपूर्ण है. राकेश पांडेय ने मंदिर निर्माण में श्रमदान करने की भी बात कही.