मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस घटना में बस में सवार पांच यात्री जख्मी हो गए. जिनमें से एक यात्री की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना गुरुवार को पिपराकोठी थाना क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र के पास घटी है. बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर को गाड़ी चलाते वक्त झपकी आ गई थी. जिस वजह से बस अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पलट गई. घटना के बाद बस का ड्राइवर और खलासी फरार हो गए. जिनकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें - Road Accident In Motihari : गैस टैंकर ने स्कूटी सवार को टक्कर मारने के बाद कुचला, देखें CCTV
मोतिहारी में बस दुर्घटनाग्रस्त :मिली जानकारी के अनुसार, ओम साईंराम कंपनी की बस मोतिहारी से पटना के लिए जा रही थी. इसी दौरान पिपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. बस पर लगभग बीस से अधिक यात्री सवार थे. जिसमें पांच लोगों को चोटें आईं. चार यात्री को हल्की चोट थी, जिनका प्राथमिक इलाज कर दूसरे बस से रवाना हो गए. जबकि चकिया थाना क्षेत्र के चाप गांव निवासी 22 वर्षीय मुस्कान कुमारी को गंभीर चोटें लगी है. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
''बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बस के अंदर से निकाला. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी के अलावा सदर अस्पताल भेजा. घायलों में एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बस का चालक और खलासी फरार है.''- राजेश कुमार, एएसआई, पिपराकोठी थाना