बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Flood: दुधौरा नदी पर बना बांध टूटा, ऊंची जगहों पर शरण लेने को मजबूर लोग - flood in east champaran

पूर्वी चंपारण जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण बूढ़ी गंडक (Burhi Gandak River) और उसकी सहायक नदियां उफान पर है. घोड़मड़वा गांव के समीप दुधौरा नदी (Dudhaura River) का बांध करीब 50 मीटर की लंबाई में टूटने से बंजरिया के कई गांवों में पानी फैल गया है.

Motihari Flood
Motihari Flood

By

Published : Jul 3, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 5:15 PM IST

पूर्वी चंपारण:बिहार के मोतिहारी (Motihari Flood) में लगातार तीन दिनों से जारी मूसलधार बारिश के कारण बूढ़ी गंडक नदी (Burhi Gandak River) के साथ उसकी सहायक नदियां भी उफान पर है. जिससे सुगौली और बंजरिया प्रखंड एक बार फिर से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. तेज बारिश के कारण घोड़मड़वा गांव के पास दुधौरा नदी (Dudhaura River) का बांध पानी का दबाव बर्दाश्त नहीं पाया और करीब 50 मीटर की लंबाई में टूट गया.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: बूढ़ी गंडक का तांडव, सुगौली थाना परिसर में घुसा पानी

प्रखंड और जिला मुख्यालय का टूटा सम्पर्क
दुधौरा नदी का बांध ध्वस्त होने से बंजरिया प्रखंड के कई इलाकों में पानी तेजी से फैलने लगा है. प्रखंड क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गए हैं. वहीं, सड़कों पर पानी के तेज बहाव के कारण प्रखंड और जिला मुख्यालय का सड़क सम्पर्क भंग हो गया है. लोग अपनी जान को हथेली पर रखकर बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं.

दुधौरा नदी का टूटा बांध

बाढ़ के पानी से कई गांव हुए जलमग्न
वहीं, पानी के स्तर में तेजी से वृद्धि जारी है और नदी का बहाव भी काफी तेज है. हालांकि, लोगों के आने जाने का साधन निजी नाव है, लेकिन बीमार, बुजुर्ग, प्रसव पीड़िता और अन्य जरुरतमंद लोगों के आने जाने के लिए जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम के साथ दो मोटरबोट की व्यवस्था प्रखंड मुख्यालय के पास की है.

बाढ़ ने मचाई तबाही

15 दिनों के अंदर दूसरी बार आई बाढ़
बता दें कि बूढ़ी गंडक और उसकी सहायक नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में बाढ़ का पानी एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार पिछले 15 दिनों के अंदर इस क्षेत्र मे दूसरी बार बाढ़ आई है.

ये भी पढ़ें-देखें VIDEO: कैसे बीच नदी में डूब गयी पूरी नाव

लोगों से ऊंचे जगहों पर जाने का आग्रह
बंजरिया के अंचलाधिकारी मणि कुमार वर्मा ने निचले इलाकों के लोगों से ऊंचे स्थानों पर चले जाने का आग्रह किया है. वहीं, आपदा विभाग के उपसमाहर्ता अनिल कुमार ने बताया कि तत्काल एसडीआरएफ के दो वोट बंजरिया प्रखंड में भेजी गई है. जिला प्रशासन हालात पर नजर बनाये हुए है. उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

Last Updated : Jul 3, 2021, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details