मोतिहारी: पिछले कई दिनों तक हुई बारिश के बाद पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिला से होकर बहने वाली नदियां एक बार फिर उफान पर हैं. जिले के कई प्रखंडों में बाढ़ ( Flood In Bihar ) का कहर शुरू हो गया है. गंडक और बूढ़ी गंडक नदी के कटाव से कई गांवों पर खतरा मंडराने लगा है. बूढ़ी गंडक नदी ने चकिया प्रखंड में अपना तांडव शुरू कर दिया है. नदी ने प्रखंड क्षेत्र के नरहर पकड़ी तटबंध का कटाव तेज कर दिया है, जिस कारण तटबंध के कई घरों पर खतरा मंडराने लगा है और ग्रामीण दहशत में हैं.
वहीं, कटाव की जानकारी मिलने पर अधिकारियों के साथ स्थानीय विधायक श्यामबाबू यादव तटबंध पर पहुंचे और उन्होंने कटाव रोधी कार्य शुरू कराया. श्यामबाबू यादव ने बताया कि कटाव रोधी कार्य शुरू हो गया है और अब बांध को बचाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: बिहार में एक और एप्रोच रोड बहा ले गई बाढ़, 5 किलोमीटर तक पानी ही पानी