मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र (Murder in Chakia Police Station Area) में रिश्तों का कत्ल किया गया है. एक भाई ने अपने ही बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या (brother killed brother in Motihari) कर दी. साथ ही अपने दस वर्षीय भतीजे को भी चाकू मार दिया. फिलहाल घायल भतीजे का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक संजय राम चकिया थाना क्षेत्र के मधुचाई गांव का रहने वाला था.
पढ़ें- प्रेमी की हत्या से सदमे में थी शादीशुदा प्रेमिका, फंदे से लटककर खुद भी दे दी जान
भाई ने की भाई की हत्या: बताया जाता है कि मृतक संजय अपने छह भाइयों में सबसे बड़ा था. पांच भाइयों की शादी हो चुकी है और सभी अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं. लेकिन सबसे छोटा छठे नंबर के भाई की शादी नहीं हुई है और वह तीसरे नंबर के भाई रमेश राम के साथ रहता है. संजय राम सबसे छोटे भाई की शादी कराना चाहता था और उसकी शादी की बात चल रही थी. जिससे नाराज रमेश राम ने रविवार को पंचायती बुलाई थी. लेकिन रविवार को पंचायती नहीं हुई और सोमवार को संजय काम पर जाने लगा. इसी दौरान संजय राम और रमेश राम के बीच बकझक हुई.