बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : पालतू कुत्ते को बचाने में भाई-बहन की डूबने से हुई मौत

मोतिहारी में पालतू कुत्ते को बचाने को लेकर दो भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई है. फिलहाल बहन की लाश बाहर निकाल ली गई है. वहीं, भाई के शव की खोजबीन जारी है.

motihari
motihari

By

Published : Jul 26, 2020, 8:21 PM IST

मोतिहारी: जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के गोबरी गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना घटी है. बाढ़ के पानी में डूबने से सहोदर भाई बहन की मौत हो गई है. बता दें कि पालतू कुत्ते को बाढ़ में डूबने से बचाने के दौरान यह हादसा हुआ है. बहन का शव बरामद हो गया है. जबकि भाई के शव की तलाश जारी है.

बताया जाता है कि गोबरी गांव के रहने वाले संजय प्रसाद के घर के चारों ओर बाढ़ का पानी फैला हुआ है. संजय प्रसाद ने एक कुत्ता को भी पाल रखा है. पालतू कुत्ता बाढ़ के पानी में डूबने लगा. जिसे बचाने के क्रम में संजय प्रसाद की 18 वर्षीया पुत्री ज्योति कुमारी और पुत्र 22 वर्षीय धीरज कुमार पानी की ओर बढ़े. उसी दौरान दोनो का पैर गहरे पानी में फिसल फिसल गया. जिस कारण दोनो भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई.

लापता धीरज के शव की खोज शुरू
दोनों भाई-बहन को डूबता देख परिवार के लोगों ने शोर मचाना शुरु किया. शोर सुनकर ग्रामीणों ने दोनों को बचाने की कोशिश की. लेकिन दोनों भाई-बहन की जल समाधि बन गई. ग्रामीणों के सहयोग से ज्योति का शव पानी से बाहर निकाला गया. जबकि धीरज का शव बरामद नहीं हो सका है. घटना की सूचना ग्रामीणों ने बंजरिया थाना को दी. पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से लापता धीरज के शव की खोज शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details