मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में शनिवार को तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत (Innocent Brother-Sister Died Due To Drowning) हो गई. दोनों आपस में भाई बहन थे. मृतक मासूमों की पहचान अमवा गांव निवासी अवधेश शर्मा की पुत्री शिवानी कुमारी और पुत्र कार्तिक कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें-बेगूसराय: बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए 3 दोस्तों की डूबने से मौत
पानी में दोनों मासूमों के शव को जब ग्रामीणों ने तैरते देखा तो गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने दोनों शवों को बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर तुरकौलिया पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बारे में बताया जाता है कि अमवा गांव में अवधेश शर्मा की पुत्री शिवानी और पुत्र कार्तिक कुमार तालाब के किनारे खेल रहे थे. इसी दौरान शिवानी का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गई. अपनी बहन को डूबता देख मासूम कार्तिक भी उसे बचाने के लिए तालाब में चला गया. वह अपनी बहन को तो बचा नहीं पाया, उसकी भी डूबने से मौत हो गई. मासूमों के परिजनों के साथ पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP