बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : सिर्फ 5 सेकेंड में इस तरह देखते ही देखते सोमवती नदी में समा गयी पुलिया - मोतिहारी में बाढ़

जिले में बाढ़ के पानी से मच रही तबाही की रोज नई तस्वीर सामने आ रही है. जिले में एक तस्वीर कोटवा प्रखंड से सामने आई है, जहां देखते-देखते सोमवती नदी पर बना पुलिया नदी में समाहित हो गयी.

पुल
पुल

By

Published : Jul 27, 2020, 3:03 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा प्रखंड में एक पुलिया पानी के तेज बहाव के कारण भरभरा कर जमींदोज हो गयी. धनगढहां को भोपतपुर बझिया बाजार से जोड़ने वाली ये पुलिया महज 5 सेकेंड में ही धाराशायी हो गयी. करीब दो दशक पहले सोमवती नदी पर बनी यह पुलिया बाढ़ के पानी का दबाब नहीं झेल पायी और पुलिया का आधा भाग नदी में समा गया.

जिला में जारी है बाढ़ की विनाश लीला
जिला में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की विनाश लीला लगातार जारी है. रोजाना जिले के नये इलाकों में बाढ़ का पानी फैलता जा रहा है. बाढ़ के पानी द्वारा मचाई जा रही तबाही की रोज नई तस्वीर सामने आ रही है. कोटवा प्रखंड में सोमवती नदी पर बनी पुलिया नदी में समाहित हो गयी. जिस कारण इस सड़क पर आवागमन ठप हो गया है.

सोमवती नदी में समायी पुलिया

दो दशक पहले बनी थी पुलिया
यह पुलिया राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 को सीधा रास्ते जोड़ने वाली धनगढहां-भोपतपुर बझिया बाजार सड़क पर बनी हुई थी. पुलिया के ध्वस्त होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिया का निर्माण करीब दो दशक पूर्व में होने की बात बताई जा रही है.

पुल को देखते लोग

बता दें कि गंडक नदी के तटबंध के टूटने से सोमवती नदी भी उफान पर है. गंडक का पानी कोटवा प्रखंड में भी फैल गया है. टूटे तटबंध से बह रहे गंडक के पानी ने कोटवा प्रखंड में भी तबाही मचानी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details