मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा प्रखंड में एक पुलिया पानी के तेज बहाव के कारण भरभरा कर जमींदोज हो गयी. धनगढहां को भोपतपुर बझिया बाजार से जोड़ने वाली ये पुलिया महज 5 सेकेंड में ही धाराशायी हो गयी. करीब दो दशक पहले सोमवती नदी पर बनी यह पुलिया बाढ़ के पानी का दबाब नहीं झेल पायी और पुलिया का आधा भाग नदी में समा गया.
जिला में जारी है बाढ़ की विनाश लीला
जिला में आयी प्रलयंकारी बाढ़ की विनाश लीला लगातार जारी है. रोजाना जिले के नये इलाकों में बाढ़ का पानी फैलता जा रहा है. बाढ़ के पानी द्वारा मचाई जा रही तबाही की रोज नई तस्वीर सामने आ रही है. कोटवा प्रखंड में सोमवती नदी पर बनी पुलिया नदी में समाहित हो गयी. जिस कारण इस सड़क पर आवागमन ठप हो गया है.