मोतिहारी:मोतिहारी में पुल टूटने से लोगों को भारी परेशानी (Bridge Collapse In Motihari) का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल पूर्वी चंपारण जिला के रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र में भेड़िहरवा गांव के नजदीक सड़क पुल के ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित हो गया है. जिस कारण लगभग छह पंचायत के लोगों का रामगढ़वा, सुगौली और बंजरिया प्रखंड मुख्यालय से सड़क सम्पर्क भंग हो गया है. बालू लदे ओवरलोड ट्रक के गुजरने से पुल ध्वस्त हुआ है. हालांकि ट्रक पुल में हीं फंसा हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार भेड़िहरवा स्थित पुल जर्जर स्थिति में था. जिस पुल के मरम्मती को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों तक ग्रामीण गुहार लगा चुके थे. लेकिन ग्रामीणों की गुहार पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, अब पुल टूट चुका है.
ये भी पढ़ें-बाढ़ से बिहार को करोड़ों का नुकसान, बड़े पैमाने पर पुल पुलिया और सड़क ध्वस्त