मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में आयी एक बारात को बिना दुल्हन ( Bride ) लिए ही दूल्हा समेत वापस लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि वरमाला के वक्त दुल्हन ने दूल्हा ( Groom ) के सूरत को देखकर शादी करने से इनकार कर दिया, जिस कारण बारातियों और गांव वालों से भरे शादी के पंडाल में हड़कंप मच गया.
लड़की के शादी से इनकार करने के बाद पंचायती और मान मनौव्वल की शुरुआत हुई, लेकिन दुल्आहन नहीं मानी और खिरकार दूल्हा को बिना शादी किए ही बारातियों के साथ वापस लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: हर्ष फायरिंग के दौरान वरमाला के लिए खड़ी दुल्हन को मार दी गोली
पूरा मामला जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र स्थित लौकहां पकड़िया गांव का है. यहां पर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सोहन पटेल के घर बीती रात बारात आई थी. बारात जब दरवाजा पर पहुंची, तब उन्हें नाश्ता कराया गया. शादी के लिए लगाये गए शामियाने में ही वरमाला को लेकर सजाये गए स्टेज पर घर की महिलाएं दुल्हन को लेकर पहुंची.