मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) पटना द्वारा 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (BPSC Exam In Motihari) 46 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है. शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर कई स्तरों पर व्यवस्था की गई है. जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 27348 परीक्षार्थी परीक्षा दें रहे हैं.
ये भी पढ़ें-चाय बेचकर सहायक कमांडेंट और BPSC की तैयारी कर रहे हैं बिहार के ये युवक
समाहरणालय में बनाया गया कंट्रोल रुमः परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की बारीकी से जांच की गई है. सुबह 10:30 बजे से परीक्षाकेंद्र के अंदर इंट्री शुरु हो गई थी और 11:00 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी के इंट्री पर रोक रही. कई स्तरों के जांच प्रक्रिया से गुजरकर परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश किया. डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी डॉ. कुमार आशीष पूरे परीक्षा पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. इसे लेकर समाहरणालय में कंट्रोल रुम बनाया गया है. परीक्षा हॉल में प्रथम 24 या उससे कम परीक्षार्थी पर दो वीक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं और एक बेंच पर सिर्फ दो परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें:यहां आप सिर्फ 2 रुपये में कर सकेंगे पूरी BPSC की तैयारी
परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लागूः बीपीएससी परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त कराने के लिए कई लेबल पर सुरक्षाकर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाया गया है. परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों के अलावा वीक्षकों को भी किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स अथवा मोबाइल ले जाने पर रोक लगी हुई है. साथ हीं सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लगा दी गई है.