मोतिहारी: बिहार केमोतिहारी में ट्रैक्टर ने एक बच्चे को कुचल दिया (Tractor Crushed A Boy In Motihari) है. जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ने साइकिल सवार एक बच्चे को कुचल दिया. जिसके बाद बच्चे को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया. जिसके बाद दूसरे अस्पताल में जाते समय बीच रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है.
ये भी पढ़ें- सुपौल: पटना से पूर्णिया जा रही बस 20 फीट गड्ढे में गिरी, कई घायल
दरअसल यह मामला पूर्वी चंपारण जिले स्थित पन्नापुर गांव का है जहां सड़क पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार एक बच्चे को कुचल (Road Accident In East Champaran) दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बच्चे को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया वहीं बीच रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान रौशन कुमार के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें- Darbhanga News: यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी, 2 की मौत
मृतक बच्चे के मां और पिता रहते हैं बाहर: बताया जाता है कि रौशन के माता-पिता बाहर रहते हैं और वह नाना रामसेवक सहनी के साथ ननिहाल में रहता था. वह हर दिन की तरह सुबह में अपने साइकिल से दूध लाने के लिए जा रहा था. उसी दौरान विपरित दिशा से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर मालिक और उसके फरार चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.