मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के (Incident In Bihar) तुरकौलिया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में गेहूं थ्रेसिंग करने के दौरान एक मजदूर के दोनों हाथ (Lost Hand Of A Worker In Motihari) कट गए. इस घटना के बाद गंभीर स्थिति में जख्मी मजदूर को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी मजदूर का नाम जटाशंकर पासवान है.
ये भी पढ़ें-पटना के गंगा नदी में नाव पलटी, गेंहू की फसल काटने जा रहे 3 मजदूर लापता
जानकारी के मुताबिक परशुरामपुर गांव के रहने वाले मुन्ना पांडेय ने अपने खेत में गेहूं को थ्रेसिंग मशीन से काटने के लिए तीन मजदूरों को बुलाया था. जहां गेहूं थ्रेसिंग करते समय मजदूर जटाशंकर का हाथ गेहूं के बाली के साथ थ्रेसर के अंदर चला गया. उसके बाद थ्रेसर के ब्लेड की चपेट में उसके दोनों हाथ आ गए, जिससे उसके दोनों हाथ कट गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी जटाशंकर को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.