बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में अब चुनाव के दिन ही बॉर्डर सील रहेगा, तीन नगर निकायों में चुनाव की तैयारी पूरी - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election) तिथि से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल बॉर्डर सील करने के अपने आदेश को पलटते हुए डीएम ने केवल चुनाव के दिन बॉर्डर सील रखने का निर्देश दिया है. जिला के रक्सौल और चकिया नगर परिषद के अलावा सुगौली नगर पंचायत में प्रथम चरण में चुनाव होना है. पढ़ें पूरी खबर..

शीर्षत कपिल अशोक, डीएम
शीर्षत कपिल अशोक, डीएम

By

Published : Dec 16, 2022, 9:57 PM IST

शीर्षत कपिल अशोक, डीएम

मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिलाके तीन नगर निकायों में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार का शोर थम गया हैं. रक्सौल और चकिया नगर परिषद के अलावा सुगौली नगर पंचायत में 18 दिसंबर को प्रथम चरण का चुनाव (First phase election on December 18) होना है. शुक्रवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया. चुनाव तिथि से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल बॉर्डर सील करने के अपने आदेश को पलटते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने केवल चुनाव के दिन बॉर्डर सील रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है.

ये भी पढ़ें : ररिया: नगर निकाय चुनाव को लेकर जोगबनी सीमा सील, आईडी प्रूफ पर पैदल आने जाने की छूट

प्रथम चरण के चुनाव की तैयारी पूरी : डीएम ने बताया कि जिला में हो रहे नगर निकाय चुनाव को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और पारदर्शी संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए मतदान के दिन सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान अवधि के दौरान भारत-नेपाल का अन्तरराष्ट्रीय बॉर्डर सील रहेगा. जिला का कुछ बॉर्डर नेपाल से मिला हुआ हैं. केवल चुनाव के दिन ही बॉर्डर सील करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. ताकि दोनों देश के लोगों को परेशानियां ना हो.

18 को तीन नगर निकायों में चुनाव :रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र के 25 वार्डों के वार्ड सदस्य अलावा मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के चुनाव के लिए मतदान होना है. रक्सौल नगर परिषद में 56 मतदान केंद्रों पर 42693 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सुगौली नगर पंचायत के 20 वार्डों के वार्ड सदस्य के अलावा मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के चुनाव के लिए मतदान होना है. सुगौली नगर पंचायत में बने 39 मतदान केंद्रों पर कुल 27,621 मतदाता मतदान करेंगे. चकिया नगर परिषद 25 वार्डों के वार्ड सदस्य के अलावा मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के चुनाव के लिए मतदान होना है. चकिया नगर परिषद के 50 मतदान केंद्रों पर कुल 34,957 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.



"रक्सौल और चकिया नगर परिषद के अलावा सुगौली नगर पंचायत में प्रथम चरण में चुनाव होना है.चुनाव तिथि से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल बॉर्डर सील करने के अपने आदेश को पलटते केवल चुनाव के दिन बॉर्डर सील रखने का निर्देश दिया है. मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और किसी तरह की परेशानी होने पर कंट्रोल रुम को सूचित करें."-शीर्षत कपिल अशोक, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details