पूर्वी चंपारण:बिहार में सुशासन की सरकार में पुलिस वालों की हनक तो वैसे ही उनके सिर पर चढ़कर बोलती है, लेकिन अगर पुलिस वाला किसी माननीय का बॉडीगार्ड हो तो फिर कहना ही क्या है, फिर चाहे माननीय पूर्व विधायक ही क्यों ना हो. पूर्वी चंपारण जिले में एक पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड का वीडियो वायरल (Former MLA bodyguard Video Viral) हो रहा है. अपने महंगे चार चक्के से चल रहे पूर्व विधायक महेश्वर सिंह (Former MLA Maheshwar Singh) के गाड़ी को एक बाइक सवार युवक ने साइड नहीं दी, तो उनके बॉडीगार्ड ने बीच सड़क पर बाइक सवार की पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें-VIDEO: पंचायत चुनाव में नहीं दिया वोट, तो मुखिया प्रत्याशी ने घर में घुसकर की मारपीट
बताया जाता है कि राजद प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक महेश्वर सिंह की गाड़ी के आगे बाइक से एक युवक जा रहा था. गाड़ी के हॉर्न बजाने के बाद भी बाइक सवार युवक ने पूर्व विधायक की गाड़ी को साइड नहीं दिया. उसके बाद मोटर साइकिल को ओवरटेक करके रोकने के बाद गाड़ी से पूर्व विधायक महेश्वर सिंह का बॉडीगार्ड उतरा और बाइक सवार युवक को बीच सड़क पर पटक कर पीटने लगा. बॉडीगार्ड के साथ गाड़ी का ड्राइवर भी युवक की पिटाई करने में लगा था.
वायरल वीडियो में मार खा रहा युवक भी अपने बचाव के साथ ही उन दोनों पर हाथ चलाते दिख रहा है. घटना मोतिहारी शहर के बरियारपुर स्थित होमगार्ड मैदान के पास की बताई जा रही है. बीच सड़क पर हो रही हाथापाई को देख सड़क से गुजरने वालों की भीड़ इकट्ठी होने लगी. लोगों की भीड़ को बढ़ता देख गाड़ी में बैठे पूर्व विधायक महेश्वर सिंह बाहर निकले और पिटाई खा रहे युवक को बॉडीगार्ड से छुड़ाने के प्रयास में जुट गए. हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP