बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: पटना से अगवा व्यवसायी का कब्र खोदकर निकाला गया शव - पटना के व्यवसायी का मोतिहारी से शव बरामद

मृतक के परिजनों ने बताया कि 10 जनवरी को अपराधियों ने दानापुर के सगुना मोड़ के पास बुलाया और फिर स्कार्पियों से अज्ञात अपराधियों ने मुकेश का अपहरण कर लिया था.

पटना
पटना

By

Published : Jan 19, 2020, 11:40 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 11:56 PM IST

मोतिहारी:पटना से अपहृत स्वर्ण व्यवसायी के शव को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला और परिजन को सौंप दिया. जिसे मृतक के परिजन अपने साथ ले गए. बताया जाता है कि पटना जिला के दानापुर के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी मुकेश कुमार गुप्ता उर्फ डब्ल्यू का विगत 10 जनवरी को अपहरण कर लिया था. जिसका शव चिरैया थाना क्षेत्र में अज्ञात के रूप में बरामद हुआ.

बता दें कि 2 दिनों तक शव के दावेदार की प्रतीक्षा करने के बाद किसी तरह की जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस ने शव को दफना दिया. लेकिन शव दफनाए जाने के बाद पुलिस की ओर से सर्कुलेट किए गए तस्वीर के आधार पर स्वर्ण व्यवसायी के शव की पहचान हुई.

कब्र से निकाला गया शव

10 जनवरी को हुआ था अपहरण
मृतक के परिजनों ने बताया कि 10 जनवरी को अपराधियों ने दानापुर के सगुना मोड़ के पास बुलाया था. फिर स्कार्पियों से अज्ञात अपराधियों ने मुकेश का अपहरण कर लिया. उसके बाद मुकेश के मोबाइल से फोन करके उनके स्वर्णाभूषण दुकान पर बैठे बड़े भाई से 2 लाख रुपये का ज्वेलरी मंगाया. जिसके बाद मुकेश का मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया. घटना के अगले दिन मुकेश के परिजनों ने स्थानीय थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी.

पेश है रिपोर्ट

तस्वीर के आधार पर मुकेश के शव की हुई पहचान
जिले के चिरैया पुलिस को 11 जनवरी को मिश्रौलिया खोडा रोड में झबुआ पुल के नीचे एक अज्ञात शव मिला. पुलिस ने शव के तस्वीर जारी की. जिसके आधार पर अज्ञात शव की पहचान दानापुर के मुकेश कुमार गुप्ता के रुप में हुई. फिर कानूनी प्रक्रिया के बाद एक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को कब्र से निकाला गया. जिसे लेकर परिजन अंतिम संस्कार के लिए दानापुर चले गए.

Last Updated : Jan 19, 2020, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details