मोतिहारी: जिला के चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराघाट के पास सरेह से एक सड़ा-गला शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान मेहसी थाना क्षेत्र के विमलपुर के रहने वाले ट्रक ड्राइवर संजय राय के रुप में हुई. ड्राइवर 10 जुलाई से लापता था. परिजनों ने चकिया थाना में अपहरण की प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. मृतक के परिजनों के अनुसार पुलिस की लापरवाही के कारण अपहरणकर्त्ताओं ने संजय राय की हत्या कर दी.
मोतिहारी: लापता ट्रक चालक का मिला शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप - motihari news in hindi
चकिया थाना क्षेत्र से लापता ट्रक ड्राईवर का शव बरामद हुआ है. वह 10 जुलाई से लापता था. परिजनों ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
परिजन ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृतक का चचेरा भाई पप्पु कुमार ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने उसके चचेरे भाई संजय राय का बीते दस जुलाई को अपहरण कर लिया था. जिस संबंध में थाने में आवेदन देने गए तो पुलिस आवेदन लेने से मना कर रही थी. थाने के कई चक्कर लगाने के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर में गांव के ही कुछ लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया गया था. लेकिन पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
10 जुलाई को हुआ था लापता
बताया जा रहा है कि संजय राय ट्रक चालक था. चकिया थाना क्षेत्र में एनएच-28 किनारे बालू मंडी में ट्रक से बालू ढ़ोता था. बीते 10 जुलाई को वह बालू मंडी से लापता हो गया था. संजय के अपहरण की आशंका जताते हुए उसकी पत्नी रुबी देवी ने चकिया थाना में आवेदन देकर कई लोगों को आरोपित किया था.