पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण से इस वक्त की बड़ी खबर है. जहां शिकारगंज थाना क्षेत्र (Shikarganj Police Station Area) के गोढ़िया हराज में सिकरहना नदी में नाव पलट गयी (Boat Capsizes in Sikarhana River). नाव में लगभग 20-25 लोग सवार थे. अभी तक एक शव बरामद हुआ है. जबकि कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- नाव पलटी तो पेड़ की टहनियों को पकड़कर बचायी जान, देवदूत बनकर पहुंचे आस-पास के लोग
बता दें कि यह हादसा शिकारगंज थाना इलाके के गोढ़िया गांव में हुआ. जहां नाव पलटने से 22 लोग लापता बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि गोढ़िया गांव के 20-25 की संख्या में लोग खर काटने नाव पर सवार होकर नदी के उस पार जा रहे थे. नदी के बीच धारा में पहुंचते ही पानी के तेज बहाव के कारण नाव पलट गयी.