मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में गंडक नदी में नाव पलटी (Boat capsizes in Gandak river in Motihari) है. जिले के अरेराज प्रखंड स्थित मलाही से होकर गुजरने वाली गंडक नदी में ग्रामीणों से भरी नाव पलट गई है. नाव पलटने से उसमें सवार दस लोग नदी में डूब गए. जिसमें से एक महिला की डूबने से मौत हो गई. जबकि सात महिला, एक पुरुष और एक बच्चा समेत नौ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सभी का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. नाव पर सवार सभी मलाही दुसाध टोली के रहने वाले थे और चटिया दियारा से घास काटकर नाव से लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में नाव हादसा: गंडक नदी में 5 बच्चे डूबे, 2 को ग्रामीणों ने निकाला.. 3 की तलाश जारी
मोतिहारी में गंडक नदी में नाव पलटी: जानकारी के मुताबिक मलाही दुसाध टोली के रहने वाले 10 लोग एक छोटी नाव पर सवार होकर गंडक नदी के दूसरी ओर चटिया दियारा में घास के लिए गए थे. घास काटकर लौटते समय नदी में नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई. नाव पलटने के बाद मलाही की तरफ बांध पर खड़े ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरु किया और डूबे हुए लोगों को बचाने के लिए कुछ ग्रामीण नदी में कूदे.