मोतिहारी: जिले में सिकरहना नदी पर बना रिंग बांध टूट गया है. जिससे सुगौली और बंजरिया प्रखंड के कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया. इसी कारण से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जायसवाल ने सुगौली प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ ग्रस्त इलाकों में चलाए जा रहे कम्युनिटी किचेन का भी निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली.
मोतिहारी: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया दौरा, किसानों को फसल क्षति देने का आश्वासन - बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा
बाढ़ प्रभावित सुगौली प्रखंड का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को 6 हजार रुपये सहायता राशि देने की बात कही. साथ ही उन्होंने तटबंध टूटने की जांच करवाने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर संजय जायसवाल ने बताया कि सुगौली प्रखंड के 10 पंचायत पूरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हैं. इसीलिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी बाढ़ पीड़ितों को 6 हजार रुपये तत्काल सहायता राशी दी जाएगी. वहीं, बाढ़ का पानी उतरने के बाद फसल क्षति का सर्वे होगा. उसके बाद फसल क्षति का मुआवजा भी पीड़ित किसानों को राज्य सरकार देगी.
तटबंध टूटने की होगी जांच
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि वे कोरोना और बाढ़ की स्थिति का हर अपडेट लेते रहते हैं. सुकुल पाकड़ में हर साल सिकरहना नदी के तटबंध की मरम्मती होती है, लेकिन इस साल पानी का दबाव ज्यादा होने से बांध टूटा है. फिर भी तटबंध के टूटने की जांच होगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सुगौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 12 सामुदायिक किचेन का संचालन हो रहा था, लेकिन 5 किचेन को बंद कर दिया गया है.