मोतिहारी:राज्य की कानून व्यवस्था पर अब भाजपा ने भी सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है. हालांकि, विपक्षी पार्टियां राज्य की कानून व्यवस्था पर नीतीश सरकार पर हमेशा हमलावर रहीं है. लेकिन, अब सत्ता में भागीदार पार्टियों ने भी कानून व्यवस्था पर प्रश्न उठाना शुरू कर दिया है.
शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बिहार की गिरती कानून व्यवस्था और अफसरशाही की हनक के बाबत अपनी बातें सोशल मीडिया पर साझा की. जिसने सत्ता की गलियारे में हलचल बढ़ा दी है.
जायसवाल ने फेसबुक पर जाहिर की नाराजगी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने फेसबुक पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए काफी कुछ लिखा. जिससे उनको खुद रु-ब-रु होना पड़ा है. जिस जगह की चर्चा और घटना का जिक्र डॉ. संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक पेज पर किया है. वह क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिला में पड़ता है. लेकिन वह इलाका पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में आता है. जिस लोकसभा क्षेत्र से डॉ. जायसवाल निर्वाचित हुए हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से बात करते लोग जाम में फंसने के बाद नाराज हुए जायसवाल
पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थित सेमरा में आए दिन हो रहे चोरी की घटनाओं से आजीज ग्रामीणों ने रोड जाम किया था और तुरकौलिया थानाध्यक्ष की कार्यशैली से ग्रामीण नाराज थे. उसी दौरान बेतिया से पटना जा रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल उस जाम में घिर गए और जब असलियत की जानकारी संजय जायसवाल को हुई तो उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर की.
फेसबूक पोस्ट, संजय जायसवाल ये भी पढ़ेंःबिहार: साल के 10वें महीने में रिकॉर्डतोड़ क्राइम, फिरौती के लिए अपहरण में 125% की वृद्धि
फेसबुक पेज पर लिखा ये वक्तव्य
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के अपने फेसबुक पेज पर तस्वीर के साथ लिखा- 'सुबह बेतिया से पटना की ओर चला हूं. रास्ते में सेमरा में जनता ने सड़क जाम किया था. उनसे मिलने पर पता चला कि सेमरा में आए दिन चोरी हो रही है और आज जब गांव वालों ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल हुआ. तुरकौलिया थाना प्रभारी को फोन किया गया तो उल्टे वह गांव वालों को धमकाने लगा कि हम आएंगे तो तुम ही लोगों को गिरफ्तार करेंगे.'
'डीजीपी से मिलकर करूंगा बात'
डॉ. जायसवाल ने ये भी लिखा कि 'पूर्वी चंपारण के थानों में बहुत अव्यवस्था हो गई है. रक्सौल से लेकर मोतिहारी तक लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं और मोतिहारी पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में अक्षम सिद्ध हो रहा है. रक्सौल हत्याकांड के बारे में भी मैंने बात किया था नतीजा अभी तक नहीं निकला. मैं आज स्वयं डीजीपी से मिलकर पूर्वी चंपारण जिले के कानून व्यवस्था के बारे में बात करूंगा'.