बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: BJP ने कोरोना मरीजों के लिए की ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत - मोतिहारी में ऑक्सीजन बैंक

जिले के जरूरतमंद कोरोना मरीजों के लिए जिला भाजपा ने ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की है. जिसका उद्घाटन मंत्री प्रमोद कुमार ने किया. जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाएगा.

motihari oxygen bank
motihari oxygen bank

By

Published : May 11, 2021, 6:51 PM IST

मोतिहारी:कोरोना के कहर से कराह रहे पूर्वी चंपारण जिले के संक्रमित मरीजों की टूटती सांसों को थामने के लिए जिला भाजपा ने ऑक्सीजन बैंककी शुरुआत की है. जिला भाजपा कार्यालय में शुरू किए गए ऑक्सीजन बैंक से गंभीर और जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा. ऑक्सीजन बैंक का उद्घाटन गन्ना उद्योग और विधि मंत्री प्रमोद कुमार और जिला भाजपा अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने संयुक्त रूप से किया.

ये भी पढ़ें:पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पहले किया गया हाउस अरेस्ट, फिर गिरफ्तार

मुफ्त में मिलेगा ऑक्सीजन
भाजपा के ऑक्सीजन बैंक का प्रभारी पार्टी के आईटी सेल के जिला संयोजक पंकज सिन्हा को बनाया गया है. जरूरतमंद व्यक्ति पंकज सिन्हा से संपर्क कर ऑक्सीजन बैंक का लाभ उठा सकते हैं. ऑक्सीजन बैंक की सेवा 24×7 रहेगी और जरूरतमंद लोग ऑक्सीजन बैंक से मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं

कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की अपील
इस मौके पर गन्ना उद्योग और विधि मंत्री ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना का चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया है. सभी लोग लॉकडाउन के गाइडलाइन का पालन करें. उन्होने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग को हम सब मिलकर जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details