बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: चिरैया विधानसभा क्षेत्र से BJP के बागी उम्मीदवार अपनी जीत के प्रति है आश्वस्त

संजय सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उन्होंने 30 वर्षों तक बीजेपी की सेवा की और वह सक्रिय सदस्य भी थे. वहीं उन्होंने बताया कि वह टिकट के दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इसलिए वो निर्दलीय चुनव लड़ रहे हैं.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Oct 27, 2020, 2:11 AM IST

मोतिहारी: जिले के चिरैया विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 24 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. हालांकि, इस चुनाव क्षेत्र से आरजेडी और बीजेपी के बागी उम्मीदवार भी हैं. बीजेपी के बागी उम्मीदवार संजय सिंह चिरैया विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनव लड़ रहे हैं. वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं. संजय सिंह विधानसभा क्षेत्र में हर जगह अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ जनसंपर्क में लगे हुए हैं.

तीस बर्षों तक की बीजेपी की सेवा
बीजेपी के बागी प्रत्याशी संजय सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उन्होंने तीस वर्षों तक पार्टी की सेवा की और वह सक्रिय सदस्य भी थे. उन्होंने बताया कि वह टिकट के दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. जिस कारण वह अपने कार्यकर्त्ताओं के आग्रह पर चिरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

चिरैया के अबतक के जनप्रतिनिधियों ने अपना विकास किया
संजय सिंह के अनुसार चिरैया विधानसभा क्षेत्र के अबतक जो भी जनप्रतिनिधि हुए. उनलोगों ने केवल अपना विकास किया और क्षेत्र को अपने हाल पर छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने हर प्रखंड मुख्यालय को सड़क मार्ग से राज्य मुख्यालय तक जोड़ने की बात कही है, लेकिन चिरैया विधानसभा क्षेत्र में ही सड़कों की हालत ऐसी है कि एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में घंटों लग जाते हैं. संजय सिंह ने बताया कि वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details