बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारीः बीजेपी ने सीएए के समर्थन में किया जनसभा का आयोजन

शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी ने कहा कि दूसरे देशों से पलायन करके भारत में आने वाले प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को सीएए का अधिकार वर्षों पहले मिलना चाहिए था. जबकि पूर्व की सरकारों ने पलायन करके आए लोगों को भटकने पर मजबूर कर दिया था.

motihari
motihari

By

Published : Jan 12, 2020, 11:31 PM IST

मोतिहारीः नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा ने देशव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की है. लिहाजा, हिंदूवादी संगठन भी भाजपा के साथ सीएए के समर्थन में कदम-से कदम मिलाकर चल रही है. मोतिहारी नगर परिषद में सीएए के समर्थन में आयोजित सभा में भाजपा नेताओं ने नागरिकता संशोधन के पक्ष में अपनी बातें रखी.

सीएए के समर्थन में जनसभा
शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी, चिरैया के विधायक लालबाबू गुप्ता, एमएलसी बब्लू गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह समेत बजरंग दल और आरएसएस के कई लोगों ने सभा को संबोधित किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःमहागठबंधन में खींचतान, मांझी के 80 सीट की मांग पर मदन मोहन झा ने जताई असहमति

वर्षों पहले लागू होना चाहिए था सीएए- रमा देवी
शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी ने कहा कि दूसरे देशों से पलायन करके भारत में आने वाले प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को सीएए का अधिकार वर्षों पहले मिलना चाहिए था. जबकि पूर्व की सरकारों ने पलायन कर आए लोगों को भटकने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने सीएए लागू करके वैसे लोगों को भारत में सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details