मोतिहारी:यूपी चुनाव ( UP Assembly Election 2022 ) में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) की एंट्री ने उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा कर दी है. अल्पसंख्यक वोट के ध्रुवीकरण में लगे ओवैसी पर सभी पार्टियां निशाना साध रही है. उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा भी ओवैसी पर हमला करने से नहीं चुक रही है. मोतिहारी में एक कार्यक्रम में संबोधित कर रहे पूर्वी चंपारण के सांसद व यूपी विधानसभा चुनाव के प्रभारी राधा मोहन सिंह ( BJP MP Radha Mohan Singh ) ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को वायरस बताया है.
भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि जिस तरह कोरोना के खिलाफ जंग में नरेंद्र मोदी का टीका कारगर साबित हुआ है. जिसका लोहा दुनिया मान रही है. उसी प्रकार यूपी चुनाव में आए ओवैसी वायरस के खिलाफ मोदी के अल्पसंख्यक मोर्चा का टीका काम करेगा. उन्होंने कहा कि सभी धर्म और समुदाय के लोग एक बार फिर देश को नहीं बंटने देंगे.
ये भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव: BJP से गठबंधन की आस, नहीं तो नीतीश के चेहरे पर 'दांव' खेलने को तैयार JDU