मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने राज्य में थर्ड फ्रंट बनाने की बात कहकर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. हालांकि,यशवंत सिन्हा के इस घोषणा के बाद सत्तापक्ष के नेताओं का बयान लगातार आ रहा है. साथ ही विपक्ष के कुछ नेताओं ने भी यशवंत सिंहा के इस कवायद पर प्रश्न खड़ा किया है.
BJP एमएलसी ने साधा यशवंत सिंहा पर निशाना, कहा- अब उनकी दुकानदारी चलने वाली नहीं - mlc rajesh kumar gupta
बीजेपी एमएलसी राजेश कुमार गुप्ता उर्फ बब्लू गुप्ता ने कहा कि जब भी कहीं चुनाव होता है. तो कुछ नेता तीसरा मोर्चा का दुकान लेकर चले आते हैं. लेकिन उसका कोई असर चुनाव पर नहीं पड़ता है.
बीजेपी के विधान परिषद् सदस्य बब्लू गुप्ता ने यशवंत सिंहा पर तंज कसते हुए कहा कि अब उनकी दुकानदारी चलने वाली नहीं है. ईटीवी भारत से बात करते हुए बीजेपी एमएलसी राजेश कुमार गुप्ता उर्फ बब्लू गुप्ता ने कहा कि जब भी कहीं चुनाव होता है. तो कुछ नेता तीसरा मोर्चा का दुकान लेकर चले आते हैं. लेकिन उसका कोई असर चुनाव पर नहीं पड़ता है. उन्होने यशवंत सिंहा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उनकी दुकानदारी चलने वाली नहीं है. क्योंकि उनका शटर अब गिर चुका है.
यशवंत सिंहा ने की थर्ड फ्रंट बनाने की घोषणा
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने 27 जून को पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में थर्ड फ्रंट बनाने की बात कही थी. जिसे यशवंत सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव में एक विकल्प बताया है. यशवंत सिन्हा के थर्ड फ्रंट के साथ आने की सहमति कई नेताओं ने दी है, जो उनके संवाददाता सम्मेलन में भी मौजूद थे.