बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: बीजेपी विधायक ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, स्टेडियम निर्माण का किया वादा

जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने किया. इस मौके पर विधायक ने संग्रामपुर में एक स्टेडियम निर्माण कराने की बात कही.

Motihari
मैच का उद्घाटन

By

Published : Jan 4, 2021, 7:32 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर में सार्वजनिक क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वावधान में रविवार को जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन गोविंदगंज के बीजेपी विधायक सुनील मणि तिवारी ने किया. उद्घाटन मैच बेतिया और गोपालगंज के टीम के बीच खेला गया.

उद्घाटन मैच बेतिया ने जीती
टूर्नामेंट सात दिनों तक चलेगा.नॉकआउट सिस्टम पर हो रहे इस टूर्नामेंट में आठ जिलों की टीम भाग ले रही है.उद्घाटन मैच में बेतिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 127 रन बनाया. जिसके जबाब में गोपालगंज की पूरी टीम मात्र 87 रन पर आउट हो गई.

मैच खेलते बीजेपी विधायक

संग्रामपुर में होगा स्टेडियम का निर्माण
उद्घाटन के मौके पर विधायक सुनील मणि तिवारी ने खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ाने में खेल का बहुत बड़ा योगदान होता है. विधायक ने संग्रामपुर में एक स्टेडियम का निर्माण कराने की बात कही ताकि प्रखंड क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने में कोई परेशानी नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details