बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यहां सोयाबीन से बनेगा पनीर, पूर्व मंत्री बोले- 'रोजगार और सस्ता सामान दोनों मिलेंगे' - ईटीवी भारत बिहार

Pramod Kumar In Motihari प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के मूलमंत्र पर जिले में स्थापित तीन प्लांट का उद्घाटन स्थानीय भाजपा विधायक ने किया. हर के नकछेद टोला में स्थापित इन तीन इकाईयों में स्थानीय मजदूरों को रोजगार देने की पहल की गई है. साथ ही लोगों को सस्ते दर पर खाद्य सामग्री मिलेगी.

मोतिहारी में सोयाबीन से पनीर बनाने के पहले प्लांट का उद्घाटन
मोतिहारी में सोयाबीन से पनीर बनाने के पहले प्लांट का उद्घाटन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 4:49 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 5:51 PM IST

मोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के मूलमंत्र पर मोतिहारी में काम तेजी से हो रहा है. राधा फ्लावर मिल प्राइवेट लिमिटेड की आधुनिक आटा उत्पादन इकाई और सोयाबीन से सोया पनीर के अलावा सोया उत्पाद बनाने वाली इकाई का शुभारंभ किया गया है. स्थानीय भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने इसका उद्घाटन किया.

सोयाबीन से पनीर बनाने के पहले प्लांट का उद्घाटन:शहर के नकछेद टोला में उद्योगपति यमुना सिकारिया द्वारा स्थापित इन तीन इकाईयों में स्थानीय मजदूरों को रोजगार देने की पहल की गई है. साथ ही स्थानीय बाजारों में बाजार मूल्य से कम कीमत पर आटा और सोयाबीन के दूध का पनीर उपलब्ध होगा. इस मौके पर विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिए वोकल पर लोकल का मूलमंत्र दिया है, जिससे देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

"देश की अर्थव्यवस्था में भी लोकल सामानों की बिक्री से मजबूती मिलेगी, जो सस्ते दामों में लोगों को मिलेंगे.मोतिहारी में सोयाबीन से पनीर बनाने का पहला प्लांट लगा है. साथ हीं फ्लावर मिल भी चालू हुआ है. इससे प्रेरणा लेकर अन्य पूंजीपति भी विभिन्न तरह का उद्योग जिला में लगायेंगे, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ लोगों को सस्ता सामान भी मिलेगा."- प्रमोद कुमार,पूर्व मंत्री, बिहार

'रोजगार और सस्ता सामान दोनों मिलेंगे':कम्पनी के मालिक यमुना सिकारिया ने बताया कि"इस प्लांट से शुद्ध चोकर युक्त चक्की आटा सप्लाई होगा, जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है. इसकी कीमत 28 रुपया प्रति किलोग्राम है. वहीं सोयाबीन से बने पनीर 125 रुपया प्रति किलोग्राम के दर से मिलेगा." इस मौके पर उद्योगपति शंभू सिकारिया और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना समेत कई लोग उपस्थित थे.

पढ़ें- बिहार का प्रसिद्ध मखाना अब डाकघर में उपलब्ध

Last Updated : Oct 31, 2023, 5:51 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details