बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'2024 का डंका बज गया है.. बिहार की सभी 40 सीटों पर BJP जीतेगी'- नंद किशोर यादव - etv news

मोतिहारी में बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव (BJP MLA Nandkishore Yadav) ने महागठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव का डंका बज गया है. देश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है.

पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव
पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव

By

Published : Jan 6, 2023, 11:10 PM IST

मोतिहारी:बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव पूर्वी चंपारण जिला के चकिया पहुंचे. जहां उन्होंने व्यापार मंडल परिसर स्थित सभागार में संवाददाताओं को संबोधित किया. पत्रकारों को संबोधित करते हुए नंदकिशोर यादव ने कहा कि 2024 का डंका बज गया है. राज्य के सभी 40 लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत होगी. भाजपा विंधायक नंद किशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में जो विकास के काम हुए हैं, उसी कारण देश की पूरी जनमानस प्रधानमंत्री के साथ है. प्रधानमंत्री ने समाज के हर तबका की समान रुप से चिंता की है और यही कारण है कि पूरा देश आज मोदी जी के साथ खड़ा है.

ये भी पढ़ें-BJP विधानमंडल दल की बैठक में नहीं हुई नेता सदन के नाम पर चर्चा, तारकिशोर हो सकते हैं नेता प्रतिपक्ष

'विरोधियों में बेचैनी है. जो लोग जाति और संप्रदाय के आधार पर चुनाव लड़ने की बात सोचते हैं, जातीय समीकरण बिठाने की बात सोचते हैं, इन लोगों को इस बात की बेचैनी है कि अगर नरेंद्र मोदी देश के लिए इसी तरह कार्य करते रह गए तो कल होकर उन्हें पूछने वाला कोई नहीं होगा. इसी बेचैनी के कारण वे लोग एकमात्र मोदी हटाओ एजेंडा पर काम कर रहें हैं. लेकिन देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. इसलिए इनके सारे एजेंडा विफल होंगे.'- नंद किशोर यादव, भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री

नंद किशोर ने महागठबंधन पर साधा निशाना :बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा किबिहार के सभी 40 सीटों पर 2024 में भाजपा की जीत होगी. और बिहार का केंद्र में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अहम योगदान होगा. बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मोतिहारी आए थे. इसी क्रम में चकिया में भाजपा विधायक श्यामबाबू यादव ने उनका स्वागत किया. इस दौरान नंद किशोर यादव भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें संबोधित भी किया. नंद किशोर यादव को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details