मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में (Health Department Bihar) विभिन्न सरकारी अस्पतालों में लगने वाला स्वास्थ्य मेला सवालों में घिरते जा रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा मेला के बारे में समूचित प्रचार प्रसार किये बिना लगाये जा रहे स्वास्थ्य मेला के औचित्य पर प्रश्न खड़ा होने लगा है. साथ हीं मेला में कुव्यवस्था के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. जिसका जीता जागता नमूना हरसिद्धि और सुगौली सीएचसी (CHC and PHC Sugauli) के अलावा रक्सौल पीएचसी में देखने को मिला. भाजपा विधायक हरसिद्धि सीएचसी में स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन करने पहुंचे.
ये भी पढ़ें-कमला नेहरू शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इंफ्रास्ट्रक्चर का अभाव, मैन पावर की कमी से मरीज हो रहे परेशान
विधायक ने दी हिदायत- हरसिद्धि के भाजपा विधायक कृष्णनंदन पासवान (Bjp MLA Krishnandan Paswan )उद्घाटन करने पहुंचे तो स्वास्थ्य मेला में उनको एक भी मरीज नहीं दिखा. विधायक ने स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन करने से इंकार कर दिया. उसके बाद स्वास्थ्य मेला का व्यापक प्रचार प्रसार करने के बाद ही मेला आयोजित करने की हिदायत देकर लौट गए. विधायक ने डीएम और सिविल सर्जन को भी इस बात की जानकारी दी.
उद्घाटन करने पहुंचे राजद विधायक- दूसरी ओर सुगौली सीएचसी में आयोजित स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन करने पहुंचे स्थानीय राजद विधायक ई. शशि भूषण सिंह (RJD MLA Shashi Bhushan Singh)के सामने हीं कुछ लोग उत्तेजित हो गए. उन लोगों का आरोप था कि उन्हें मेला की जानकारी नहीं मिली थी. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करने के बाद विधायक के सामने असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई. क्योंकि उन्हें यह मालूम ही नहीं था कि उन्होंने किस सरकारी कार्यक्रम का उद्घाटन किया है.