बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में बीजेपी विधायक ने फूंका रावण का पुतला, लोगों ने लगाए जयकारे - BJP MLA Shyambabu Yadav

मोतिहारी के कई प्रखंडों में धूमधाम के साथ रावण दहन का कार्यक्रम (ravan dahan in motihari) संपन्न हुआ. हालांकि इस दौरान मौसम खराब रहा फिर भी मौके पर हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे. वहीं पिपरा विधायक के रावण दहन करते ही लोगों ने जयकारा लगाना शुरू कर दिया.

दशहरा की धूम
दशहरा की धूम

By

Published : Oct 5, 2022, 9:18 PM IST

मोतिहारी: नवरात्र के दशमी तिथि को जिले के कई प्रखंडों में रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन (ravan dahan in motihari) किया गया. जिले के चकिया प्रखंड के मंगराही में भी रावण दहन का आयोजन हुआ था. जहां पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव (BJP MLA burns effigy of Ravana) ने लगभग 70 फीट के बने प्रतिकात्मक रावण का दहन किया. इसके आलावा जिले के पिपराकोठी, केसरिया और चकिया समेत विभिन्न प्रखंडों में असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाया गया है.

ये भी पढ़ें-अधर्म पर धर्म की जीत: गया में किया गया रावण, मेघनाद और कुम्भकर्ण का दहन

हजारों लोग मौके पर रहे मौजूद:कोरोना खत्म होने के लगभग दो वर्ष के बाद धूमधाम से मनाए जा रहे रावण दहन को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ मौके पर मौजूद रही. खास बात ये रही की खराब मौसम होने के बानजूद लोग वहीं पर मौजूद रहें और रावण दहन के बाद खूब जयकारा लगाया. वहीं जिले के पिपराकोठी और केसरिया में भी रावण दहन का कार्यक्रम हुआ. केसरिया में रावण दहन के पूर्व रामलीला के कलाकारों ने जीवंत रुप में राम-रावण युद्ध का मंचन खुले मैदान में किया।उसके बाद रावण वध का कार्यक्रम हुआ.

विधायक ने दहन किया रावण:रावण दहन कार्यक्रम में मौजूद रहे पिपरा विधायक (BJP MLA Shyambabu Yadav) श्यामबाबू यादव ने रावण का दहन किया और लोगो को दशहरा की शुभकामनाएं दी.

"पूरे देश में असत्य पर सत्य के विजय के प्रतिक के रुप में रावण दहन का आयोजन किया जाता है. आज के दिन हीं भगवान श्रीराम ने रावण का वध करके माता-सीता को मुक्त कराया था. इसलिए विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है. जो दर्शाता है कि लोगों को अपने अहंकार को त्याग कर जीवन जीना चाहिए".-श्यामबाबू यादव, भाजपा विधायक, पिपरा

ये भी पढ़ें-छपरा में धूमधाम से मनाया गया रावण दहन का कार्यक्रम, कई अधिकारी रहे मौजुद

ABOUT THE AUTHOR

...view details