बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की हुई बैठक, क्षेत्रीय सम्मेलन को लेकर हुई चर्चा - BJP Minority Front meeting

जिलाध्यक्ष मोहिबुल हक की अध्यक्षता में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक हुई. इस बैठक में आगामी 4 फरवरी को होने वाले मोर्चा के क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन के तैयारियों पर चर्चा हुई.

मोतिहारी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक

By

Published : Feb 3, 2021, 3:14 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 4:19 AM IST

मोतिहारी:भाजपाअल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहिबुल हक की अध्यक्षता में उनके जानपुल स्थित आवास पर बैठक हुई. बैठक में आगामी 4 फरवरी को नगर भवन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के होने वाले क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन के तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया.

यह भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर लगा ग्रहण, जेडीयू की शर्तें मानने को तैयार नहीं बीजेपी

कई राष्ट्रीय स्तर के पार्टी नेता रहेंगे उपस्थित
जिलाध्यक्ष मोहिबुल हक ने बताया कि आयोजित होने वाले क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, सांसद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी और सदर विधायक प्रमोद कुमार शिरकत करेंगे. जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं से दिनरात एक कर देने की बात कही.

यह भी पढ़ें: बिहार में बढ़ेगा ग्रीन कवर, 5 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाने की तैयारी

24 जिला के जिलाध्यक्ष होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्रीय सम्मेलन में बिहार के 24 जिलों के जिलाध्यक्षों के साथ बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित शिरकत करेंगे. अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल कलाम, जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, नेसार अहमद, समेत मोर्चा के सभी मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Feb 3, 2021, 4:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details