बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: भाजपा नेताओं ने बजट की सराहना, पीएम और वित्त मंत्री के प्रति जताया आभार - BJP leaders meeting

केंद्रीय बजट के विषय को लेकर भाजपा मंडल की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान विधायक प्रमोद कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट ऐतिहासिक और क्रांतिकारी है.

BJP meeting
BJP meeting

By

Published : Feb 2, 2021, 9:55 AM IST

मोतिहारी:जिले में सोमवार को मंडल प्रशिक्षण वर्ग और केंद्रीय बजट के विषय को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित हुई. मोतिहारी नगर उतरी मंडल और लखौरा मंडल की बैठक में केंद्रीय बजट की प्रशंसा की गई. भाजपा नेताओं ने इस ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया.

केंद्रीय बजट की प्रशंसा
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सह पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कालखंड में पेश किया गया केंद्रीय बजट ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बजट है. उन्होंने कहा कि यह बजट गांव, गरीब और किसानों को समर्पित है. देश की आम जनता को आत्म निर्भर बनाने और किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण बजट है.

यह भी पढ़ें -काहे का माथापच्ची! तेज प्रताप से एक लाइन में समझिए क्या है बजट

कई भाजपा नेता थे मौजूद
बैठक में विधायक प्रमोद कुमार के अलावा भाजपा जिला महामंत्री लाल बाबू प्रसाद, गणेश कुमार सिंह, चंदेश्वर सहनी, योगेंद्र प्रसाद, पुण्यदेव पंडित, ओम प्रकाश सिंह, उत्तम मिश्र, चंदेश्वर प्रसाद, चुमन श्रीवास्तव, किशोरी साहनी, मनोज कुमार, आतिश आनंद समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details