मोतिहारी:जिले में सोमवार को मंडल प्रशिक्षण वर्ग और केंद्रीय बजट के विषय को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित हुई. मोतिहारी नगर उतरी मंडल और लखौरा मंडल की बैठक में केंद्रीय बजट की प्रशंसा की गई. भाजपा नेताओं ने इस ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया.
केंद्रीय बजट की प्रशंसा
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सह पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कालखंड में पेश किया गया केंद्रीय बजट ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बजट है. उन्होंने कहा कि यह बजट गांव, गरीब और किसानों को समर्पित है. देश की आम जनता को आत्म निर्भर बनाने और किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण बजट है.